रानीगंज ।उपजिलाधिकारी रानीगंज की अध्यक्षता में रानीगंज तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर जनसुनवाई करते हुए उपजिलाधिकारी रानीगंज ने बुजुर्ग फरियादियों को देखा तो उनको सम्मान देते हुए आगे बढ़े और आदर पूर्वक बैठाकर बारी बारी से उनकी समस्याएं सुनी ।इस दौरान रामनाथ विश्वकर्मा सुमेर फातिमा जोखूराम सहित एक दर्जन से अधिक बुजुर्ग लोगो ने अधिकारियो को प्रार्थना पत्र दिया । लोगो की समस्या सुनकर उसका निस्तारण किया । उपजिलाधिकारी द्वारा किए गए इस कार्य की उपस्थित लोगो ने सराहना की । उपजिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि बुजुर्ग फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे उनको परेशान न होना पड़े । राजस्व टीम फील्ड में भ्रमण के दौरान बुजुर्ग व्यक्तियों के पास पहुंचकर उनके अधिकारों एवम सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराएं । समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी संगम लाल गुप्ता तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी पीएलवी अनिल पाण्डेय सहित ब्लॉक व तहसील के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।