नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के सेक्टर 168 के पास सर्विस लेन में सड़क की सफाई करते हुए अथॉरिटी के सफाईकर्मी रोहित को देखकर अक्सर लोग चौंक जाते हैं कारण है कि रोहित सड़क की सफाई हेलमेट लगाकर करते हैं और उनका कहना है कि वह हेलमेट लगाकर सड़क की सफाई वह अपनी जीवन की सुरक्षा के कारण करते हैं.
रोहित पिछले 7 से 8 महीने से लगातार हेलमेट लगाकर सफाई का काम कर रहे हैं. वे कहते हैं कि इन सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ती हैं जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा सदा बना रहता है. वे बताते हैं की पहले वह भी बिना हेलमेट लगाकर सफाई का काम करते थे लेकिन सड़क पर हुए दो हादसों में जब वह बाल बाल बच गए इसके बाद से ही उन्होंने हेलमेट लगाना शुरू कर दिया और लगातार हेलमेट लगाकर ही सफाई का काम करते हैं.
सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए तमाम दुपहिया वाहन चालक यातायात के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर वाहन चलाते हुई दिख जाते हैं. ऐसे में रोहित उन्हें एक संदेश देते हुए नजर आते हैं कि हेलमेट को बोझ न समझे यह जीवन बचाने का मंत्र है