रामजी पांडेय
नोएडा, श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधाओं की मांग करने पर मैसर्स- पाल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड ए-94/3 सेक्टर- 58, नोएडा के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ 26 सितंबर 2022 को प्रातः 9:00 बजे से श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले कंपनी के समक्ष धरना शुरू कर दिया तथा श्रम कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया श्रमिकों की शिकायत पर उप श्रम आयुक्त के निर्देश के तहत श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री हंसराज सिंह, राजकुमार सिंह, घनश्याम निषाद जी ने संस्थान स्तर पर जाकर श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया। लेकिन प्रबंधकों के हठधर्मिता पूर्ण रूप के चलते वार्ता विफल रही। श्रम समस्याओं के समाधान हेतु उप श्रमायुक्त ने 28 सितंबर 2022 को पुनः पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया है।
धरनारत श्रमिकों को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर ने संबोधित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक गैरकानूनी तरीके से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर नहीं लिया जाएगा तब तक श्रमिकों का शांतिपूर्ण तरीके से कम्पनी के गेट पर धरना जारी रहेगा।