सोनीपत।आज दिनांक 8/8/2022 को छात्र एकता मंच के नेतृत्व में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ टीकाराम pg गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल से मिला गया । आपको बता दें कि कॉलेज की B.A ,M.A , M.com आदि कोर्स की दोगुना फीसे बढ़ी हैं प्रिंसिपल से मिलने के बाद उन्होंने छात्रों को कहा की हमारे पर इतने पैसे नहीं हैं की हम टीचर्स की पूरी सैलरी दे सकें, इसलिए हमने फीस बढ़ाई हैं । उन्होंने कहा की हमारे पास समाधान नहीं है तो छात्रों ने कहा की विभिन्न कोर्सों की दोगुना फीस बढ़ी है और इतनी फीस हम नहीं दे सकते तो वहां से प्रिंसिपल ने छात्रों की बातों को अनसुना कर दिया और कहा की तुम्हे जो करना है कर लो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। छात्रों ने कहा की आप हमे लिखित में दें की हम फीस कम नहीं कर सकते तो उन्होंने ये भी नहीं किया ,उसके बाद सभी छात्राएं इक्ट्ठे होकर नारे लगाते हुए टीकाराम संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र दहिया के घर पर गए वहां भी पहले छात्रों के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया गया लेकिन बाद में काफी देर नारेबाजी करने के बाद उन्होंने फोन द्वारा ये आश्वासन दिया की हम पूरे सोनीपत के कालेजों से अपने कॉलेज की फीसें कम करेंगे उसके बाद छात्र एकता मंच की कार्यकर्ता पूजा ने अपनी बात रखते हुए कहा की हमें फ़ीस कम करने का आश्वासन मिल गया है लेकिन अगर फीसें वापस नहीं होती तो हमारा आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और लड़ाई लम्बी है , मजबूती के साथ ही फीस कम करवाई जा सकती है । पूरे प्रदर्शन के दौरान लगभग 250 - 300 छात्राएं मौजूद रही ।