करुणेश त्रिवेदी पलियाकलां
पलिया कलां खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अन्तर्गत 17/6/22 को हुयी जन हानि की घटना को लेकर चलाये गये अभियान में 28/6/22 को एक नर बाघ पिंजड़े में कैद हो गया था जिसके बाद में स्वास्थ्य परीक्षण में बाग को स्वस्थ पाया गया , उसके दॉत व नाखून सुरक्षित थे । उक्त के दृष्टिगत एवं विशेषज्ञों द्वारा परीक्षणोपरान्त दिये गये निष्कर्ष के आधार पर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक , उ 0 प्र 0 से प्राप्त अनुमति के क्रम में 5/7/22 को सुबह 7:25 बजे दुधवा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के घने वन क्षेत्र में उसके प्राकृत्वास में रेडियो कालर लगाकर अवमुक्त कर दिया गया । रेडियो कालर लगाने की कार्यवाही विश्व प्रकृति निधि - भारत के समन्वयक एवं इस क्षेत्र में विशेषज्ञ डा ० आई ० पी ० बोपन्ना द्वारा सम्पन्न की गयी । अवमुक्त किये जाने से पूर्व बाघ का अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण डा. दयाशंकर , पशुचिकित्सक,श पलिया तथा डा. कनिन चांगमाई , पशु चिकित्सक डब्ल्यू ० टी ० आई ० द्वारा किया गया । इस अभियान के दौरान संजय कुमार , फील्ड डायरेक्टर , दुधवा टाइगर रिजर्व , कैलाश प्रकाश , उप - निदेशक , सुन्दरेश , उप - निदेशक , बफर जोन ,आदर्श कुमार सिंह , उप प्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां, डा ० मुदित गुप्ता , वरिष्ठ समन्वयक , विश्व प्रकृति निधि, रोहित, रवि व दबीर हसन , वरिष्ठ परियोजना अधिकारी , विश्व प्रकृति निधि - भारत , डा ० आशीष , विश्व प्रकृति निधि , अमन भाटिया , जीव विज्ञानी , डब्ल्यू ० टी ० आई ० तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । बाघ की 24x7 निगरानी हेतु 2 टीमें लगायी गयी है , जो उसी क्षेत्र में उपस्थिति का अनुश्रवण करेगी । साथ ही उपग्रह के सहयोग से भी अनुश्रवण किया जाता रहेगा ।