मोहित की हत्या या हादसा जांच की मांग को लेकर एसएसपी से मिले माकपा नेता- गंगेश्वर दत्त शर्मा


 गाजियाबाद, गांव परकुशी, मुरादनगर निवासी मोहित पुत्र ओमप्रकाश की हत्या हुई या हादसा की जांच की मांग को लेकर सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार को साथ लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से मुलाकात कर उचित कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि मोहित 28 जून 2022 को सुबह 9:00 बजे घर से गाजियाबाद जाने के लिए निकला था लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों द्वारा थाना मुरादनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई इस इसके अलावा परिजनों द्वारा अपने स्तर पर भी खोजबीन जारी रखी गई जिसमें 29 जून 2022 को मोहित के कपड़े गंग नहर के किनारे पड़े होने की सूचना मिली जिसके बारे में तुरंत स्थानीय स्तर पर पुलिस को सूचना दी गई थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा वहां से मोहित के कपड़े बरामद कर लिए गए बाद में जानकारी प्राप्त हुई कि 28 जून 2022 को मौत के साथ जिन दो युवकों को देखा गया था उन दोनों को थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ की जा रही है वहीं से पता चला कि पुलिस कस्टडी में दोनों युवकों द्वारा मोहित के आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी गई है अब सवाल उठता है कि पकड़े गए दोनों युवकों को मोहित द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी थी तो उन्होंने पुलिस और परिवार वालों को उसी समय अवगत क्यों नहीं कराया इस बात की जांच किए जाने की जरूरत है जिससे सच्चाई का पता लग सके इसके साथ ही अभी तक ना तो मोहित मिला है और ना ही उसकी लाश बरामद हुई है जिसकी वजह से पीड़ित परिवार एवं उनके सभी रिश्तेदार बहुत अधिक परेशान हैं।
 पत्र के माध्यम से सीपीआईएम ने मांग करते हुए मुरादनगर पुलिस द्वारा घटना की जल्द से जल्द खुलासा करने/ कराने की मांग की गई है और यदि कोई हत्या किए जाने जैसी बात साबित होती है तो दोषियों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अनुरोध किया गया है।
 प्रतिनिधि मंडल में माकपा नेता ईश्वर त्यागी, जे पी शुक्ला, गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, पूनम देवी, जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम आदि ने हिस्सा लिया।