खीरी में 784 अभ्यर्थियों ने छोड़ी बीएड प्रवेश परीक्षा


लखीमपुर खीरी। बुधवार को  दो पालियों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। डीएम-एसपी, डीआईओएस सहित सेक्टर अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर परीक्षा को संपन्न कराया।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने शांतिपूर्ण ढंग व नकल विहीन बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जीआईसी, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर कक्षवार निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राध्यक्ष से परीक्षा में शामिल, अनुपस्थित बच्चों की संख्या जानी। निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होती मिली और कहीं, किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली।डीएम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। उपस्थित प्रधानाध्यापक व केंद्र अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाए, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए। डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क व मुस्तैद रहकर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने भी दोनों पालियों में राजकीय इण्टर कालेज लखीमपुर, गांधी इन्टर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इन्टर कॉलेज, अब्दुल कलाम बालिका इण्टर कॉलेज व धर्म इन्टर कॉलेज लखीमपुर परीक्षा केंद्रों पर जाकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया।डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि पहली पाली में 7181 के सापेक्ष 6784 परीक्षार्थियों में शामिल हुए। वही 397 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में7181के सापेक्ष 6794 परीक्षार्थी शामिल हुए, 387 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।