मिली जानकारी के अनुसार रामजी पांडे आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। हालांकि वह यह चुनाव कहाँ से और किस पार्टी से लड़ेंगे यह अभी तक पता नही चल सका है ।लेकिन चर्चा है कि वह उत्तर प्रदेश की ही किसी सीट से चुनाव लड़ सकते है।बताते चले कि रामजी पांडे पिछले दिनों देश भर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चले अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन से जुड़े रहे है ।इसके बाद बनी आम आदमी पार्टी में भी काफी सक्रिय रहे है।बाद में आम आदमी पार्टी की मजदूर इकाई SVS के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष,फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव कई जिलों के प्रभारी
रहते हुए मौजूदा वक्त में उतर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष है।
इस पर उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि मै आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूँ पार्टी मेरे लिये सर्वपरि है ।पार्टी जो आदेश देगी वही करूंगा।