आम आदमी पार्टी के सोनीपत युवा अध्यक्ष श्री नवीन ओहल्याण ने अपने साथियों के साथ मिलकर भिगान टोल प्लाजा के गिरने पर भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया व बताया कि वर्तमान सरकार में हर चीज़ की हालत बहुत दयनीय है । जब प्रतिदिन लगभग एक करोड रुपये कमाने वाला भिगान टोल गिर गया , जो कि हाल फिलहाल में गुजरात की कंपनी द्वारा बनाया गया था, उसमे किये गए भ्र्ष्टाचार की कलई आज टोल के गिरने पर खुल गयी है । टोल गिरने पर नीचे 3 बड़े कंटेनर दब गए जिस कारण टोल का ढाँचा जमीन पर नही गिर पाया और किसी की जान की क्षति नही हुई । नवीन ओहल्याण जी ने बताया कि मौजूदा सरकार में एक तरफ महंगी टोल फीस काटकर आमजन की जेब पर डाका डाला जा रहा है वही दूसरी तरफ टोल का ढाँचा बिल्कुल कमजोर निकला । आगे श्री नवीन ओहल्याण ने बताया कि टोल पार करते ही भिगान चौक पर अगर थोड़ी सी भी बारिश आ जाये तो घुटनों तक पानी जमा हो जाता है जिससे पैदल तो दूर की बात गाड़ियों का निकलना भी दुष्कर हो जाता है जिससे बहुदा मोटरसाइकिल सवारों को चोट लगती है , भ्र्ष्टाचार की चरम सीमा है कि पानी निकालने के लिए सरकार द्वारा पाइप तक नही दबाए गए हैं । साथ ही श्री नवीन ओहल्याण ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले भ्र्ष्टाचारियों पर लगाम लगाई जाएगी और सरकार में आमजन की भागीदारी बढ़ाई जाएगी । मौके पर जिला युवा अध्यक्ष नवीन ओहल्याण , जिला युवा प्रवक्ता संजय भारतीय , जिला सचिव सुशील वशिष्ठ,रोहित धनखड़,नरेश वाल्मीकि दीपक खत्री सुमित अंतिल,एडवोकेट अजय अंतिल व अन्य साथी मौजूद थे