सहारनपुर 24 जून। 26 उ.प्र. बालिका वाहिनी एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कैम्प कमान्डेन्ट ले.कर्नल लक्ष्मण सिंह गुंसाई ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एनसीसी भारत सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक युवा शक्ति कार्यक्रम है, जो कि युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करता है।
श्री गुंसाई विद्या देवी कन्या डिग्री कालेज, जन्धेडा समसपुर में चल रहे शिविर के दूसरे दिन एनसीसी कैडिटों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी शिविर में कैडेटों को सेना से सम्बन्धित सभी तरह की शिक्षाएं दी जाती है। प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन कैडेटों को कई तरह के प्रशिक्षण दिये गये, जिनमें मैप रीडिंग, टैन्ट लगाने का अभ्यास, बाधांए पार करने का अभ्यास, शस्त्र प्रशिक्षण व फायरिंग का अभ्यास कराया गया।
इसके अतिरिक्त शिविर में मेजर शशि मेहता, डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कैप्टेन अल्का अग्रवाल, ले.मुक्ता शर्मा, सूबेदार मेजर दलीप सिंह सूबेदार मेजर बिटटू सिंह, जीसीआई भावना खत्री, बीएचएम सत्रे रामदास, सीएचएम शांति कुमार आदि ने भाग लिया।