रिकर्व में सचिन गुप्ता ने किया क्लीन स्वीप, दूसरे पायदान पर पहुंची लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

रामजी पांडेय

नई दिल्ली :आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में दिलचस्प और बड़े मुकाबलों का दिन रहा, जिसमें तीरंदाज और निशानेबाजों का दबदबा बना रहा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RSR6.jpg

लेकिन तीरंदाजों और निशानेबाजों के इस जबरदस्त प्रदर्शन के पहले, स्वर्ण पदकों पर एकतरफा कब्जा देखने को मिला और सुबह सचिन गुप्ता की तीरंदाजी ने अपना दबदबा बनाए रखा। 23 साल के तीरंदाज ने रिकर्व आर्चरी के 3 फाइनल में 3 स्वर्ण पदक जीते। यह किसी भी तीरंदाज द्वारा इस प्रतिस्पर्धा में दिखाया गया सबसे प्रभुत्वशाली खेल था। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के गुप्ता ने अपनी जीत के सिलसिले की शुरुआत पुरुषों के एकल वर्ग में यशदीप भोगे को एक करीबी मैच में 6-4 से हराकर की। एक घंटे बाद उन्होंने मिश्रित वर्ग में कीर्ति के साथ टीम बनाकर स्वर्ण पदक जीता। दिन खत्‍म होने के साथ सचिन गुप्ता ने पुरुष टीम का हिस्सा रहते हुए तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।