बताते चलें कि पिछले दिनों 23 ,24 मार्च को दिल्ली के सिविल लाइन स्थिति शाह स्टेडियम में देश की बात फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय रोजगार संसद का आयोजन किया गया था । जिसमे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय समेत देश भर के 200 संगठनों के 700 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था इसमें संयुक्त रूप से सभी संगठनों ने मिलकर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति बनाई थी तथा आगामी 16 अगस्त से दिल्ली में बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार नीति को लागू करवाने के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया था इसके बाद से संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) लगातार देश के अलग अलग राज्यों में रोज़गार संसद आयोजित कर लोगों से रोजगार नीति पर चर्चा कर रही है। इसी कड़ी में
संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति SRAS देश के अलग अलग राज्यों में लगातार रोजगार संसद का आयोजन कर लोगों को जगाने का काम कर रही है जिसके चलते देश की बात फाउंडेशन 22 मई को लखनऊ और 23 मई को दिल्ली कि करोल बाग लोकसभा के पटेल नगर स्थित लाल मंदिर में रोजगार संसद का आयोजन करेगी जिसमें SRAS से जुड़े सभी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।