ग़ेटर नोएडा, मैसर्स-बीएल इंटरनेशनल कम्पनी के मैनेजर विनोद तिवारी के नेतृत्व में लोकल गुंडों, बांउसरों एवं ठेकेदार के लोगों ने शांतिपूर्ण धरना कर रहे मजदूरों पर किया हमला-कई महिला मजदूर घायल- पिछले 16 दिन से बीएल इंटरनेशनल कम्पनी उद्योग विहार, सूरजपुर में कार्यरत मजदूर अपनी वाजिब मांगों के लिए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। 29 अप़ेल 2022 को सुबह लगभग 11:00 बजे कम्पनी के जनरल मैनेजर विनोद तिवारी के नेतृत्व में लोकल गुंडों बांउसरों एवं ठेकेदार के लोगों ने धरनारत महिला मजदूरों पर लात घूसों से हमला कर दिया जिसमें कई महिलाएं बेहोश हो गई मौके पर मजदूरों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई एवं 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई मौके पर मौजूद पुलिस पिकेट जिसका नेतृत्व परविंदर सिंह कर रहे थे वह हमले की नियत से आ रहे लोगों को देखने के बावजूद भी मूकदर्शक बने रहे कोई कार्यवाही नहीं की उनकी आंखों के सामने मजदूरों पर हमला हुआ जिसमें महिला मजदूर नेहा राधा नीतू एवं गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई है बेहोश हैं मजदूरों ने एसीपी पीपी सिंह के मौके पर पहुंचने पर घटना का ब्यौरा देकर रिपोर्ट लिख कर थाने में दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है एवं एसीपी के निर्देश पर महिला कॉन्स्टेबल मजरूबी चिट्ठी लेकर घायल मजदूर महिलाओं को अस्पताल लेकर गई है। सीटू के नेता मुकेश राघव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, रामस्वारथ एवं धरना रत मजदूरों के नेता पूनम, धर्मेंद्र ने 30 अप़ेल 2022 को मैनेजमेंट एवं गुडो के हमले के विरोध में एवं मांगों के समर्थन में पंचायत बुलाई है सभी स्थानीय संगठनों को आमंत्रण भेजा है। घटना पर मजदूरों की मदद में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के मांगेराम भाटी, डॉ रुपेश वर्मा, ललित भाटी, विनोद भाटी, सुनील खटाना पहुंचे। मजदूरों को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लायर्स यूनियन के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।