मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर बीएल इंटरनेशनल कम्पनी पर होगी बड़ी मजदूर किसान महापंचायत - गंगेश्वर दत्त शर्मा

 नोएडा मैसर्स- बी.एल.इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 38, जी, उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के कम्पनी प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के विरोध में 28  अप्रैल 2022 को 14 वें दिन भी सीटू के बैनर तले कर्मचारियों का कम्पनी के गेट पर धरना प्रर्दशन जारी है।
  कल दिनांक 27-04- 2022 को उप श्रम आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता जी ने कम्पनी पर पहुंचकर दोनों पक्षों में वार्ता कराकर समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक घंटों चली वार्ता मे बी एल कम्पनी के प्रबंधकों की हठधर्मिता के चलते समझौता नहीं हो सका। नाराज श्रमिकों ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा किया।
 सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए मई दिवस की पूर्व संध्या पर 30 अप्रैल 2022 को शाम 4:00 बजे कम्पनी के समक्ष धरना स्थल पर बड़ी सभा आयोजित की जाएगी जिसे सीटू के राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के नेताओं के साथ-साथ जनपद के विभिन्न मजदूर यूनियनों व किसान संगठनों के नेतागण संबोधित करेंगे।