गिंदो देवी महिला महाविद्यालय म़ें शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गया।



गोविन्द राणा बदायूं-  विजयी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया,
मिष्ठान खिलाकर फूल माला एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ले. प्रोफेसर वंदना शर्मा ने महाविद्यालय की विजयी छात्राओं को आशीर्वाद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उप प्राचार्य डॉ. गार्गी बुलबुल जी ने छात्राओं की आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। महिला महाविद्यालय की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की टीम महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में विजेता घोषित हुई, यह प्रतियोगिता रविवार 3 अप्रैल 2022 को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय खेल परिसर म़ें आयोजित हुई। पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग 47 किलो भार वर्ग में सेजल सिंह ने स्वर्ण पदक, सीते ने  रजत पदक, तथा रेनू शर्मा ने कास्यं पदक प्राप्त किया। 52 किलो भार वर्ग में अंशू देवी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 69 किलो भार वर्ग में संजना मिश्रा ने स्वर्ण पदक तथा 76 किलो भार वर्ग में कुमारी रजनी ने स्वर्ण पदक तथा नेहा ने रजत पदक प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती श्रद्धा यादव एवं डॉ. सोनी मौर्य के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में महाविद्यालय की टीम विजयी रही, श्रद्धा यादव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सरला देवी, डॉ निशि अवस्थी, शिल्पी शर्मा, शुभी भसीन, शिल्पी तोमर पूनम सिंह, अनीता सिंह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।