नई दिल्ली डीडीए मधुबन चौक के वाटर सेल CAU में कार्यरत अधिकारी सैयद अली जाकी नकवी ने रोहिणी के सेक्टर 30 पॉकेट C2 प्लॉट नंबर 94 में, बने मकान के बारे में अपने ऊपर के अधिकारियों को गुमराह किया और गलत रिपोर्टिंग दी l
प्लॉट 94 के मकान के मालिक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने जरूरत के हिसाब से मकान का निर्माण कर लिए हैं और उसमें शिफ्ट करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने सीवर कनेक्शन और वाटर कनेक्शन के लिए डीडीए के वाटर सेल में अप्लाई किए थे l
अप्लाई करते वक्त हुई काफी दिक्कत हुई थी क्योंकि अप्लाई करने के समय फाइल बनाने के लिए पैसे की मांग की गई थी जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो उस स्टाफ को हटा दिया गया एवं फाइल बन गई l
परंतु उसके बाद भी सीवर कनेक्शन और पानी कनेक्शन नहीं मिल पाया l, एक सभ्य एवं सुसंस्कृत परिवार के लिए बिना पानी एवं सीवर कनेक्शन के रहना मुश्किल है
मकान के मालिक शैलेंद्र जी ने कहा कि अधिकारी नकवी जी मकान का मुआयना करके गए हैं l, परंतु वह अपने उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं l
उन्होंने तो हद कर दी जबकि मकान में बने बाथरूम के फोटो को भी गलत बता दिया उन्होंने कहा कि यह कहीं और की फोटो है l
जब शैलेंद्र जी को यह पता चला तो उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात की और उन्हें भी बाथरूम के फोटो भेजें l उन्होंने डीडीए को भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी l, उन्होंने आग्रह किया कि किसी स्वतंत्र एजेंसी या जॉइंट कमेटी बिठाकर जांच कराई जाए कि इस मकान में बाथरूम है या नहीं है l
अधिकारियों के इसी लापरवाही के कारण यहां के निवासी कष्ट में जीवन बिता रहे हैं किसी को भी आज तक सीवर या पानी कनेक्शन नहीं मिला है l