टेम्‍पल 360 एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी किसी भी जगह से 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम के दर्शन कर सकता है -श्रीमती मीनाक्षी लेखी

Ramji pandey

नई दिल्ली केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्रीश्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्रआईजीएनसीए एम्पीथिएटरमें संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट 'टेम्‍पल 360'का शुभारंभ किया।

वेबसाइट के शुभारंभ के बादश्रीमतीमीनाक्षी लेखी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हमने टेम्‍पल 350 का शुभारंभ किया है और मुझे खुशी है कि यहां मौजूद युवा पीढ़ी रघुवंशी जी के गीतों पर नृत्य कर रही है। यही भारत की ताकत है।'

श्रीमती लेखी ने आगे कहा,'कोरोना के दौरान लोग मंदिरों में नहीं जा पा रहे थे। तमाम कारणों से लोग मंदिरों में जाकर दर्शन नहीं कर सकते हैं। टेम्‍पल 360 एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी किसी भी जगह से 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम के दर्शन कर सकता है।'

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00168Y4.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002U70W.jpg