इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के लगभग 2 करोड़ प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है

रामजी पांडे

नई दिल्ली :केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए जिज्ञासा, ज्ञान की खोज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री श्रीकांत माधव वैद्य भी उपस्थित थे।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002XGHJ.jpg

 

श्री पुरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की भावना के अनुरूप जिज्ञासा ऐसी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है जिसका उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता, साहित्य, वास्तुकला और विरासत में मिले ज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करना है जिसकी जड़ें प्राचीन भारत में हैं। यह अपनी तरह की ऐसी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है जो विश्व स्तर पर सभी लोगों के लिए है और इसमें लगभग 2 करोड़ लोगों के भाग लेने की संभावना है। यह प्रतियोगिता इसमें भाग लेने वालों की प्रतिभा को निखारने का एक शानदार अवसर है। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल एक भारतीय होने का प्रतिबिंब है बल्कि आजादी का अमृत महोत्सव के साथ यह आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगी।