गोविंद राणा बदायूं- बाबा श्याम के भक्तों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्याम फागुन महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे नारों से पूरा जनपद गूंज उठा उझानी बदायूं मार्ग पर स्थित खाटू श्याम बाबा का मंदिर है प्रात से ही श्याम भक्तों का निशान लेकर मंदिर की ओर आना प्रारंभ हो गया था प्रात 9:00 बजे निशान पूजन उझानी से बाबा के दरबार की ओर श्याम प्रेमी बढ़ने लगे हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में निशान चढ़ा कर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए कामना की और गुलाल और गुलाब अन्य पुष्पों से बाबा के दरबार में फागुन महोत्सव मनाया ऐसी मानता है कि फागुन में बाबा श्याम के भक्त गुलाल ब पुष्पों से बाबा के दरबार में होली मनाने आते हैं और मुरादे पूरी होती है दरबार में भक्तों की जनपद में बाबा श्याम का इकलौता मंदिर है दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त श्याम प्रेमी आकर बाबा के दरबार में होली खेलते हैं और बाबा श्याम सभी की झोली भरते हैं हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे इन नारों से भक्तों का बेड़ा पार होता है वही उझानी नगर में रात्रि श्याम जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें कई कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों से भक्त झूम उठे हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण उझानी में श्याम परिवार उझानी की ओर से आयोजन किया गया