राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित की गई विचार गोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता TAP NEWS INDIA


गोविन्द राणा बदायूं-   राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से आयोजित  कार्यक्रम प्राचार्य लेफ्टिनेंट वंदना शर्मा के निर्देशन में प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाषण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। शिवानी ने बताया कि प्रथम भारतीय महिलाओं की ऊंचाइयों को बताया ।सलोनी ने नारी पर कविता द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए ।शालिनी ने कहा कि नारी के बारे में नारी से ही सवाल पूछा जाता है, यह हमारे समाज की बहुत बड़ी विडंबना है ।ममता ने बताया कि नारी संपूर्ण जीवन का आधार है ।प्राचार्या जी ने कहा कि सशक्तिकरण में शिक्षा का स्थान महत्वपूर्ण हैं।बिना शिक्षा के महिलाओं की प्रस्थिति में सकारात्मक परिवर्तन असम्भव है। शिक्षाके माध्यम से महिलाओं में जागरूकता आती है,और वे अपने भविष्य के बारे में सोच सकती है।अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बताया किमहिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। ताकि उन्हें रोजगार, शिक्षा, आर्थिक तरक्की के बराबरी के मौके मिल सके, जिससे वह सामाजिक स्वतंत्रता और तरक्की प्राप्त कर सके।