नोएडा, संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, कर्मचारियों, कामगारों के विभिन्न मुद्दों/ मांगों और मजदूर विरोधी लेबर कोडों को रद्द करवाने की मांग को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन 29 मार्च 2022 को उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा अनमोल इंडस्ट्रीज से सीटू नेता रामसागर, मुकेश कुमार राघव, मोहम्मद फिरोज, रामप्रवेश आदि के नेतृत्व में जुलूस निकला जो जिला विकास अधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन व सभा के बाद समाप्त हुआ। भंगेल फेस-2 नोएडा में सीटू नेता राम स्वारथ के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। यूसुफपुर चक शाहबेरी से किसान चौक तक सीटू नेता नरेंद्र पांडे, मिथिलेश गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, रोमा शर्मा, के नेतृत्व में जुलूस निकला तथा सीटू जिला कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट से सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, मदन प्रसाद, लता सिंह, गुड़िया, सरस्वती, भीखू प्रसाद, रेहड़ी पटरी के नेता हरी गुप्ता, गणेश कुमार, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, सन्तोष आदि के नेतृत्व में जुलूस निकला जो सेक्टर- 5, होते हुए नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, पर विरोध प्रदर्शन कर पथ विक्रेताओं की लंबित समस्याओं/ मांगों के समाधान करवाने की मांग पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण को संबोधित ज्ञापन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव राम सागर ने हड़ताल कर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों, मजदूरों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।
इसके अलावा