नई दिल्ली: दिल्ली से जबलपुर पहुंचने वाली फ्लाइट रनवे से फिसल गई. फ्लाइट में 55 यात्री सवार थे. फ्लाइट के फिसलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. दुर्घटना में विमान को लैंड कराने वाला आगे का पहिया (लैंडिंग फ्रंट व्हील) क्षत्रिग्रस्त हो गया. राहत की बात ये है कि किसी भी तरह जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट E-9167 दिल्ली से जबलपुर पहुंची. फ्लाइट की लैंडिंग डुमना विमानतल पर हुई. फ्लाइट रनवे पर दौड़ रही थी. इसी दौरान फ्लाइट का अगला पहिया क्षत्रिग्रस्त हो गया और अचानक फ्लाइट अनियंत्रित हो गई.
फ्लाइट रनवे के किनारे पड़ी मुरम में जाकर रुक गई. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है