28-29 मार्च को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू कार्यकर्ता कर रहे हैं धुआंधार प्रचार और जनसंपर्क- गंगेश्वर दत्त शर्मा


 नोएडा, मजदूर विरोधी 4 नए लेवर कोड, निजीकरण, छटनी, ठेकाकरण, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में और 26000 हजार रुपया न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, समान कार्य का समान वेतन, स्थाई प्रति के कार्यों में ठेका करण बंद करने, रेहड़ी पटरी को उजाड़ना बंद कर पथ विक्रेता अधिनियम के तहत कार्य स्थल के पास ही वेंडिंग जोन बनाकर जगह देने, सभी भवन निर्माण मजदूरों का पंजीकरण कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने, टेंम्पू, रिक्शा चालकों को सामाजिक सुरक्षा देने, आंगनवाड़ी, आशा व अन्य स्कीम वर्कर्स को कर्मचारी का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर टे्ड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 28-29 मार्च 2022 को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल होने जा रही है। सीटू जिला कमेटी नोएडा व ग्रेटर नोएडा, गौतम बुध नगर के सभी मजदूरों से हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील कर रही है। जिसमे श्रमिक विकास संगठन SVS ने सीटू को समर्थन देने की बात कही है।SVS प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी पांडे ने बताया कि SVS उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रिजवी जी के निर्देशानुसार SVS उत्तर प्रदेश व गौतमबुद्ध नगर यूनिट सीटू के साथ कंधे से कंधा मिला के खड़ी है।जिसके लिए सीटू ने SVS का धन्यवाद किया।
गौतमबुद्ध नगर में प्रचार अभियान के दौरान मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अपने हक अधिकारों को बचाने के लिए 28-29 मार्च 2022 को अपने कार्यों का बहिष्कार कर सभी मजदूर विरोध प्रदर्शन करें और बड़ी संख्या में सड़कों पर जुलूस निकालकर अपनी एकता व ताकत का एहसास केंद्र प्रदेश सरकार को कराएं और 28 29 मार्च 2022 को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाएं।
 जगह-जगह हुए माइक प्रचार, पर्चा वितरण, नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभाओं का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर, लता सिंह, पूनम देवी, मुकेश कुमार राघव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, राम स्वारथ, विजय गुप्ता आदि ने किया।