नोएडा, मजदूर विरोधी नए लेबर कोड, निजीकरण, ठेकाकरण, और बढ़ती महंगाई व ₹26000 न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा आदि को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 28-29 मार्च 2022 को होने वाली दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने जनसंपर्क अभियान के तहत 24 मार्च 2022 को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सीटू नेता मदन प्रसाद, भीखू प्रसाद पूनम देवी आदि ने नोएडा औद्योगिक क्षेत्र में कई स्थानों पर जनसंपर्क, पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा तथा दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकार आदि ने नुक्कड़ नाटक मशीन का मंचन कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।
उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा, फेस- 2, होजरी काम्पलेक्स में सीटू नेता मुकेश कुमार राघव, राम स्वारथ, लता सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई और माइक प्रचार, परचा वितरण व जन संपर्क कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।