सोनीपत अवैध फाईनैसरो के चंगुल में फस कर बर्बाद हो रहे लोग कोई मकान बेच कर पीछा छुडवाता है तो कोई डर कर शहर छोड जाते है और कुछ तो आत्महत्या कर लेते है।
अवैध फाईनैसंरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अवैध फाईनैंस पर लगाई जाए रोक ताजा उदाहरण अवैध फाइनेंसरो से आर्थिक तंगी के चलते नरेंद्र ने ₹30000 उधार लिए थे जो कि अब तक ₹90000 दे चुके हैं बावजूद इसके अवैध फाइनेंसर घर में आकर मारपीट करते थे और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देते थे जिससे भयभीत होकर नरेंद्र कुमार ने जहर खा लिया किस्मत से बच गया पुलिस ने बयान भी लिए किन्तु पुलिस ने फाइनेंसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय आत्महत्या करने वाले पीड़ित को ही पुलिस डरा रही थी की आत्महत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर देंगे जिससे परेशान होकर आज नरेंद्र की पत्नी सोमी ने अवैध फाइनेंसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनीपत से गुहार लगाई
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया