आज दिनाँक 31 जनवरी को आम आदमी पार्टी एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश बाल्मीकि ( पूर्व विधायक ) नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना के पक्ष में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के साथ नोएडा में जन सम्पर्क कर वोट करने की अपील की।कार्यक्रम की शुरुआत ओमवीर यादव के नेतृत्व में विधानसभा के सर्फाबाद क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार से किया
चुनावी यात्रा का अगला पड़ाव रहा सेक्टर 116, यहां पंकज अवाना ने चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। अवाना जी ने आम आदमी पार्टी के मुद्दों से पार्टी कार्यकर्ताओ को अवगत कराया और अपने घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उनके संग कार्यकताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के.पी सिंह।महेश वाल्मीकि (प्रदेश अध्यक्ष SC/ST) महेश जी ने अपने तूफानी अंदाज में नारा दिया *"झाडू छाप के सामने सब बालक छाप*
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि वहीं दूसरी ओर पंकज अवाना की धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता अवाना द्वारा परथला गांव में महिला कार्यकर्ताओ संग जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विचारों को घर घर लोगों तक पहुंचाया और लोगों से पंकज जी के समर्थन में वोट करने की अपील कि।यहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया और उनसे 10 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग के लिए उपस्थित रहने की अपील की।
आज के प्रचार कार्यक्रम का समापन हुआ सेक्टर 22, गांव चौड़ा क्षेत्र में गुर्जर विनोद , ओबीसी अध्यक्ष निलनी मल्होत्रा व कुलदीप जी और गुड्डू यादव ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उनके साथ पदाधिकारी विक्रम यादव,हरि यादव,दनपाल यादव, नरेश यादव,संजय शर्मा, राजा यादव और इंदर यादव मौजूद रहे।