आज 3 जनवरी सोनीपत भीड भाड पर अंकुश लगाने व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने की बजाय खानापूर्ति करने के लिए बार बार कोरोना काल के नाम पर लगातार दो तीन वर्षो से महंगाई व मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों पर अंकुश लगाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर व्यापारियों को बर्बादी की तरफ धकेल रही सरकार
उपरोक्त बातें जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विरोध स्वरूप कहीं
उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विमल किशोर ने कहा कि बार-बार कोरोना काल के नाम पर व्यापारियों पर अंकुश लगाना सरासर तानाशाही है यदि अंकुश लगाना भी है तो भीड़ भाड़ वाले प्रोग्रामों पर अंकुश लगाएं कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन करवाएं ना की खानापूर्ति के लिए दुकानदारों को मोहरा बनाएं
विमल किशोर ने सवाल किया कि क्या कोरोना केवल व्यापारी ही फैलाते है ?
राजनैतिक रैलियों,सभाओ,ट्रेन व बसों व वैक्सीन लगवाने वालो की भारी भीड़ से कोरोना नहीं फैलता?
कोरोना के नाम पर व्यापारियों पर अंकुश लगाने की बजाय पहले अपनी व्यवस्था सुधारे सरकार
विमल किशोर ने आगे कहा कि खाने पीने वाली दुकानो सहित ज्यादातर दुकानदारों का काम ही शाम को शुरू होता है और सरकार ने सभी दुकानें शाम पांच बजे बन्द करने का फरमान जारी कर अपनी नासमझी व तानाशाही का परिचय दिया है।
विमल किशोर ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दुकानदारों व व्यापारियों पर लगाया गया अंकुश हटाया जाए या व्यापारियों को राहत देते हुए मुआवजा दिया जाए अन्यथा व्यापारियों का सब्र का पैमाना टूट जाएगा और व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे