गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। नगर के लोकप्रिय समाजसेवी और समाज का सच्चे हमदर्द वारिस अली अंसारी हमेशा ही जनता में सेवा भाव के तहत आगे खड़े रहते हैं। चाहें प्राकृतिक आपदा बाढ़, आगजनी हो या कोई गरीब अपना इलाज कराने में असहाय हो मदद करने में वारिस अली का कोई सानी नही है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण सर्दी आते ही लोगों को सर्दी से निजात दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण करना उनकी तरफ से निरंतर जारी है। इस बार भी सर्दियां शुरू होते ही उन्होंने गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, विधवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की चीजें वह लगातार उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य को लेकर बात करने पर उनका मानना है कि गरीबों की मदद करना और उनकी जरूरत पर काम आना ही सच्ची समाज सेवा है। अमूमन उनकी गरीब और असहाय समाज के प्रति लोकप्रियता देखकर प्रदेश के प्रमुख राजनैतिक दल समाजवादी पार्टी ने वारिस अली अंसारी को एक सच्चे कार्यकर्ता के रूप में देखते हुए उन्हें 139 विधानसभा गोला गोकर्णनाथ में पार्टी का प्रचार और प्रसार करने की जिम्मेदारी दी है। वारिस अली के जनोपयोगी कार्यों से प्रसन्नचित गोला विधानसभा क्षेत्र की जनता भी वारिस अली अंसारी को आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक बनाकर क्षेत्र में अच्छा जनप्रतिनिधि चुनना चाह रही है। वारिस अली अंसारी ने मैलानी में व गोला के मोहल्ला कुम्हारन टोला, मुन्नूगंज, हाफिजपुर सहित तमाम उन मोहल्लों के निर्धन और असहाय लोगों में कंबल वितरण किया और ठंड से बचाव हेतु उनके द्वारा लगातार वितरण जारी है। नगर सहित क्षेत्र में वारिस अली गरीब, नौजवानों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
वारिस अली के इस जनोपयोगी अभियान में अमित वर्मा, लियाकत हुसैन, मनीष राठौर, आसिफ अंसारी, आमिर हसन इदरीसी, इसराइल उर्फ मिथुन व सुमित यादव आदि लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।