बदायूं- जनपद बदायूं में उसावां रोड बाबा कॉलोनी गौरी शंकर मंदिर पर हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की बदायूं नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता के द्वारा कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए खिचड़ी सह भोज कराया गया साथ ही सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी गई वही बदायूं नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता ने कहा
हमारे देश में सभी त्योहारों का अपना एक विशेष महत्त्व है और इन्हें मनाने का तरीका भी अलग -अलग है. नए साल के पहले महीने जनवरी में मकर संक्रांति के महा पर्वों की शुरुआत होती है
कहा किसी न किसी रूप में लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति को सेलिब्रेट करते हैं वहीं इस खास दिन पर तिल, गुड़ के पकवानों का आनंद लिया जाता है
जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव बताया साथ ही स्नान का भी विशेष महत्व होता है. आपको बता दें मकर संक्रांति का महापर्व सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण भागों के साथ अलग-अलग राज्यों में अनेक नामों से मनाया जाता कहा
देश में मकर संक्रांति के पर्व को कई नामों से जाना जाता है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग में इसे लोहड़ी के नाम से बड़े पैमाने पर मनाते हैं लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है. जब सूरज ढल जाता है तब घरों के बाहर बड़े-बड़े अलाव जलाए जाते हैं और स्त्री-पुरुष,घर के बच्चे सज-धजकर नए-नए कपड़े पहनकर जलते हुए अलाव के चारों ओर भांगड़ा डांस करते हैं अग्नि को मेवा, तिल, गजक, चिड़वा आदि की आहुति भी देते हैं. जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर माया देवी ने कहा सभी एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए आपस में भेंट बांटते हैं और प्रसाद बाटते हैं. प्रसाद में तिल, गुड़, मूंगफली, मक्का और गजक होती हैं इस मौके पर प्रदेश महामंत्री जोगपाल सिंह बर्मा जिला महामंत्री अरविंद परमार एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य वीरांगना वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर माया सिंह सैदपुर नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता नगर मंत्री कमलेश कुमारी नगर मंत्री ममता यादव बाबा कॉलोनी प्रधान राजकुमारी ललिता पुष्पा ओमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे |