भारतीय नौसेना ने गोवा मुक्ति हीरक जयंती समारोह में भाग लिया


गोवा :गोवा प्रत्‍येक वर्ष 19 दिसम्‍बर को अपना मुक्ति दिवस मनाता है। गोवा की मुक्ति के 60 वर्ष होने पर पणजी में 19 दिसम्‍बर, 2021 को हीरक जयंती समारोह आयोजित किए गए। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने शहीद स्‍मारक, आजाद मैदान पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। तीनों सेना के 100 लोगों ने समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया और बिगुल वादकों ने ‘लास्‍ट पोस्‍ट’ बजाया।

प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना, तटरक्षक और सिविल एजेंसियों की नौकाओं द्वारा प्रस्‍तुत परेड़ ऑफ सेल्‍स और मीरामार बीच से भारतीय नौसेना के विमान के फ्लाईपास्‍ट को भी देखा।      

हीरक जयंती समारोह का समन्‍वय भारतीय नौसेना द्वारा वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान और रियर एडमिरल फिलिपोज जी पिनुमूटिल, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा क्षेत्र की उपस्थिति में किया गया।