जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में डी.ए.वी. व ठाकुरद्वारा के छात्रों ने फहराया जीत का परचम

                    संवाददाता
  गाजियाबाद। मानव संसाधन मंत्रालय एवं स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद में आयोजित अंतर जनपदीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग में एवं ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग में एवं गुरू नानक बालिका स्कूल ने  बालिका वर्ग में फर्स्ट रनर अप स्थान प्राप्त किया। आयोजन की मुख्य अतिथि अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट शाल्वी अग्रवाल ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हार जीत मायने नहीं रखती बल्कि आपकी भागीदारी आवश्यक है। जहां आप अपना बेहतर से बेहतर देने की क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजन आपको अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर भी देते हैं। इस तरह के आयोजन हमें अनुशासन के साथ एकजुटता का पाठ भी पढ़ाते हैं। उनकी अगुवाई में मतदान की शपथ दिलाए जाने के साथ साथ बच्चों को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के नए वोटर होने जा रहे हैं। भारत के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर उन्हें समाज को मतदान के प्रति जागरूक करने में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए।
  कार्यक्रम का शुभारंभ सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की डॉयरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर एवं सहायक माध्यमिक विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल के नवनिर्मित प्ले ग्राउंड का उद्घाटन भी किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सहायक माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ज्योति दीक्षित ने कहा कि बीते करीब दो साल से कोविड के चलते स्कूली बच्चों की गतिविधियां सीमित हो गई थीं लेकिन बैंड कंपीटिशन जैसी गतिविधियों से इनकी‌ शुरूआत हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज के प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग ‌लेते हुए दुनिया देखेगी। निर्णायकों के रूप में शामिल प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना आभा बंसल, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अक्षयवरनाथ नाथ श्रीवास्तव एवं आवास बंधु के पूर्व निदेशक शिवराज सिंह ने भी अपने उद्गार प्रकट किए।‌ आयोजक की भूमिका में होने के कारण स्कूल ने प्रतियोगिता में भागीदारी नहीं की। अलबत्ता मार्चपास्ट में स्कूल बैंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर प्रशासन की ओर से स्कूली‌ छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न नारे भी लगवाए ‌गए। कार्यक्रम में नमन जैन और आलोक यात्री सहित बड़ी‌ संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।