नई दिल्ली:विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-एमएसएमई अभियान दल पांच राज्यों में लगभग 3500 किलोमीटर की यात्रा पर है। यह दल दिल्ली से सड़क मार्ग के द्वारा हरियाणा के फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल से होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, फतेहपुर, कानपुर, प्रयागराज, बनारस, मध्य प्रदेश के रीवा तथा बिहार के बक्सर, आरा, पटना, छपरा एवं चंपारण का सफर तय कर लखनऊ पंहुचा है। अभियान दल ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और कन्नौज का भी दौरा किया।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने 27 नवंबर को दिल्ली से इस अभियान दल को झंडी दिखाकर रवाना किया था। अभियान दल के सदस्यों ने कई बैठकों के माध्यम से एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं को प्रचारित करने के लिए इन राज्यों में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।