नोएडा,केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ और श्रमिक विरोधी नए लेबर कोडों को रद्द करवाने सहित कई मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने 23 व 24 फरवरी 2022 को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल करने की घोषणा कर दी है और देश के मजदूरों से आवाहन किया है कि देश और मेहनत का जनता को बचाने के लिए देशव्यापी हड़ताल की जोरदार तैयारी शुरू करें। उक्त की तैयारी के लिए 28 दिसंबर 2021 को नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक हिंद मजदूर सभा के जिला कार्यालय सेक्टर- 5, नोएडा पर कॉमरेड नईम अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जनपद गौतम बुध नगर में हड़ताल को सफल बनाने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई जिसके तहत जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर 24 व 25 फरवरी को हड़ताल को कामयाब बनाया जाएगा।
साथ ही बैठक में उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर श्रीमती वंदना गुप्ता की मजदूर विरोधी कार्यशैली पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीएलसी कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर 03 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। धरना रातों दिन चलेगा!
बैठक में एचएमएस के महामंत्री आरपी सिंह चौहान, एटक के जिला महामंत्री कॉमरेड नईम अहमद, टीयूसीआई के महासचिव उदय चंद्र झा, सीटू के महासचिव रामसागर, इंटक के जिला मंत्री संतोष कुमार तिवारी, ऐक्टू के जिला अध्यक्ष अमर सिंह, सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, एचएमएस के जिला मंत्री श्री रितेश कुमार झा आदि ने हिस्सा लिया।
उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर 03 जनवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी के लिए कल पुनः मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक होगी।