17 दिसम्बर को मटका चौक चंडीगढ़ में होगा विधानसभा घेराव – जयहिंद

 
सोनीपत | नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में हो रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ अलग-अलग जिलों में जा रहे है और युवाओं से मिल रहे है और सभी जिलों के युवाओं के लिए आवाज उठा रहे है | इससे पहले वे कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, जींद, कैथल, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर व् रोहतक में युवाओं से मिले | मंगलवार को सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने भर्ती घोटाले में प्रदेश के सभी मंत्रियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये | 
जयहिंद ने कहा कि और आज प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार है | अगर प्रदेश के अभी विभागों के खाली पदों को देखा जाए तो करीब 5 लाख खाली पद है | एक विभाग के पद को भरने में सालों लग जाते है | जब पेपर होता हो तो पेपर लीक हो जाता है , जोइनिंग आती है तो उसमे गड़बड़ी होती है | 
जयहिंद ने कहा कि एचपीएससी आयोग में अनिल नागर के पास 2 करोड़ रूपये विजिलेंस को मिले है | सरकार दूसरी तरफ ईमानदारी क ढोल पिट रहे है | गीता जयंती समारोह में पूरी सरकार पहुंची थी , अगर सरकार इनती ही ईमानदार है तो सारे मंत्री व् विधायक गीता पर हाथ रख कसम खाए कि प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है | भर्तियों में पर्ची-खर्ची नहीं चल रही है |
जयहिन्द ने कहा कि युवाओं के अकेले किताब उठाने से कुछ नही होगा युवाओं को नौकरी चाहिए तो लठ –तलवार , गदा उठानी पड़ेगी | युवाओं के माँ-बाप को भी साथ आना होगा | साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की अगर वे इस अभियान से जुड़ना चाहते है तो 70561-70561 पर मिस्ड कॉल करें व् उनके साथ हो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाये |
जयहिंद ने कहा कि सरकार रेट लिस्ट जारी कर दे और कुछ नही तो शराब के ठेकों की तरह ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दे | ताकि सरकार को भी नुकसान न हो | जज से लेकर चपरासी तक की रेट लिस्ट जारी कर दे सरकार, ताकि प्रदेश के युवा अपना समय पेपर की तैयारी करने में समय बर्बाद न करें | 
जयहिन्द ने कहा कि अकेले अनिल नागर के बस में इतना बड़ा घोटाला करना है | अब अनिल नागर को बर्खास्त कर सरकार अपने मंत्रियों व् अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है | अनिल नागर तो मछली है असली मगरमच्छ तो सरकार की सह में बैठे है | 
जयहिंद ने कहा कि एचटेट की परीक्षा में भी गडबडी की सम्भावना है, अगर एचटेट में गड़बड़ी हुई तो वे प्रदेश स्तर का आन्दोलन करेंगे | हरियाणा पुलिस एसआई की भर्ती में भी खुले आम घोटाला हुआ है | अनिल नागर पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड में घोटाले कर रहा था, फिर एचपीएससी में किये | 
जयहिन्द ने कुरुक्षेत्र में उन पर दर्ज हुए केस पर कहा कि वे गीता जयंती में गये थे , कुरुक्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की पावन धरती है | यहाँ लाखों लोग आ रहें है लेकिन कोरोना सिर्फ नवीन जयहिंद की प्रेसवार्ता से हो रहा है |  युवाओं की आवाज उठाने व् उनको न्याय दिलाने के लिए वे हर सम्भव कोशिश करेंगे व् सरकार से सीधी टक्कर लेंगे | उन्होंने सर पर कफन बांध लिया, छोटे-मोटे केस होने से नही डरते है ऐसे केस सरकार चाहे एक लाख और कर दे | 
जयहिन्द ने भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले वे पंचकुला में एचपीससी के कार्यालय पर आयोग के चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके आये थे , अब वे प्रदेश के हर जिले में जायंगे और युवाओं के हक की आवाज उठाएंगे | 17 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे व् सभी मंत्रियों व् विधायकों को गाय का गोबर- गोस्से व् गौमूत्र भेंट करके आयेंगे |  
जयहिन्द ने कहा कि सभी मंत्रियों-बड़े अधिकारियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए | सरकार आयोग के चेयरमैन व् अनिल नागर की चैट उजागर करें | सभी मंत्रियों व् अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये |
इस मौके पर इस मौके पर प्रमोद कौशिक राई, जय भगवान ढिल्लो , रामकुमार मालिक , बिजेन्दर दहिया , शिवम त्यागी सहित अन्य मोजूद रहे |
इसी में बॉक्स – 
सरकार सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर प्रदेश बेटियों व् बहुओं के साथ कर रही है अन्याय व् अपमान -  नवीन जयहिंद 
300 -300  किलोमीटर दूर सेंटर देकर सरकार प्रदेश की बहन-बेटियों को कर रही है परेशान- जयहिंद
नवीन जयहिंद ने सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर दिए जाने पांच नम्बर के नियम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बेटियां दो घरों का मान होती है | जहाँ एक तरफ सरकार बेटी बचाओं –बेटी पढाओं का नारा दे रही है वही सरकार सोसिओ इकोनोमिक  में उनके साथ दोगला व्यवहार कर रही है | जयहिंद ने बताया कि अगर परिवार में कोई लड़की सरकारी नौकरी पर है तो उसका भाई इकोनोमिक  के 5 नम्बर ले सकता है परन्तु परिवार में अगर लड़का सरकारी नौकरी में है तो उसकी बहन ये 5 नम्बर नहीं ले सकती, सरकार के ये दोगले नियम  ल़डकियों के लिए रोजगार के अवसर कम कर रही है |
जयहिंद ने आगे कहा कि हरियाणा पुलिस  दुर्गा शक्ति का पेपर हुए था 12 दिसम्बर को जिसमे  लडकियों के सेंटर 200 से 300 किलोमीटर दूर दिए है | अंबाला वालों के लिए महेंद्रगढ़ सेंटर देने का कोनसा तुक बनता है | ऐसे में प्रदेश में न तो ट्रांसपोर्ट सुविधा इतनी अच्छी की वे समय पर अपने सेंटर पर पहुच जाएँ और नहीं उम्मीदवारों के ठहराव के लिए सरकार ने कोई इंतजाम किया हुआ है | अगर कोई गरीब घर की उम्मीदवार है तो उससे पेपर देने जाने से पहले दस बार सोचना पड़ेगा | इतनी दूर आने जाने का किराया व् अगर रुकना पड जाए तो एक आम आदमी को जेब कितनी मार पडती है ये सरकार को समझ नही आती है | सरकार को कम से कम महिला कैंडिडेटस के एग्जाम सेंटर उनके नजदीकी जिलों में या गृह जिलों में देने चाहिए |