आखरी समय में कुछ निजी स्कूल संचालकों द्वारा 134 ए के दाखिले से मना करना सरासर तानाशाही है : विमल किशोर


हरियाणा:आज 22 दिसंबर सोनीपत कुछ निजी स्कूल संचालकों द्वारा दाखिला देने में आना कानी करने के विरोध में आज छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर व प्रवेश कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों अभिभावक बीईओ कार्यालय में 134 ए के प्रभारी मनोज वर्मा से मिले मनोज वर्मा ने आश्वासन दिया कि जिनका ड्रा में नाम आ चुका है स्कूल अलॉट हो चुके हैं उन सभी का दाखिला हर हालत में कराया जाएगा इसके बाद सभी अभिभावक बीईओ कार्यालय से पैदल चलकर रोष मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार को मांग पत्र सौंप कर 134 ए के सभी बच्चों के दाखिले सुनिश्चित करने की मांग की जिस पर नायब तहसीलदार ने मांग पत्र को उपायुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर शीघ्र सभी बच्चों के दाखिले करवाने का आश्वासन दिया

इस मौके पर छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने कहा कि कुछ निजी स्कूल संचालकों द्वारा दाखिले की अंतिम तिथि 24 दिसंबर से ठीक पहले दाखिला ना लेने की बात कहकर जहां एक तरफ अपनी तानाशाही का परिचय दिया है तो दूसरी तरफ पुराने स्कूलों से एसएलसी ले चुके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं विमल किशोर ने आगे कहा कि प्राइवेट स्कूलों का यह कहना की सरकार से हमें 134 ए के बच्चों की पिछली फीस नहीं मिली यह सरासर गलत है अगर फीस नहीं भी मिली तो यह प्राइवेट स्कूलों और सरकार के बीच का आपस का मामला है इसमें छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए

छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र सभी पात्र बच्चों के दाखिले ना किए गए तो गत वर्षो की भांति छात्र अभिभावक संघ तीखा संघर्ष आंदोलन करने को मजबूर होगा इसमें धरना देना बसे पंचर करना स्कूलों पर ताले जड़ना चक्का जाम हल्ला बोल आदि किसी भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे इस मौके पर प्रवेश कुमारी सुमन शीतल सुनीता सविता कृष्णा चारु बबीता सविता मीनू रोहतास सतीश उमेद धर्मेंद्र बिहारीलाल सोहनलाल राहुल रामकिशन पवन विकास सनी आदि सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे