गोविंद राणा
बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में दिनांक 25 व 26 नवंबर 2021 को होने जा रही अंतर संकाय वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता के टीम गठित कर लिया गया। आज संपन्न हुए ट्रायल के पश्चात कला , विज्ञान व वाणिज्य संकाय के टीमों के खिलाड़ियों के नाम घोषित किए गए।
गत वर्ष की विजेता कला संकाय की टीम का नेतृत्व कप्तान के रूप में बी ए तृतीय वर्ष के छात्र अरुण कुमार करेंगे, जबकि बी ए तृतीय वर्ष के ही विजय कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया गया। कला संकाय की टीम में नरेंद्र यादव, सूरज कुमार, अतुल कुमार, चिराग बिष्ट, नीरज कुमार, गोविंद कुमार, केशव, अभिषेक, शैलेंद्र, शिवम पाल एवं सुमित कुमार चयनित किए गए।
विज्ञान संकाय की टीम के कप्तान शिवम अरुण बने। उप कप्तान के रूप में अमन कुमार चयनित हुए। टीम के अन्य सदस्यों में अनुपम कुमार, अभिलक्ष्य,अमन मौर्य, यश कुमार, शिवम प्रताप, आकाश, प्रियांश पटेल, यश वैश्य,निशांत पटेल, लोकेंद्र प्रताप, प्रिंस वर्मा, विश्व मोहन एवं कल्प मिश्रा शामिल हैं।
वाणिज्य संकाय की टीम का नेतृत्व कप्तान के रूप में सुदीप कुमार करेंगे एवं उप कप्तान के रूप में नरेंद्र पाल सिंह को चुना गया। इस टीम में रजनीश कुमार, आयुष सक्सेना, कपिल वर्मा,अंकित पाल,अजय सिंह, सुरजीत कश्यप,आयुष कुमार, दिग्विजय सिंह, रमन वर्मा, दीपक शाक्य,राघव माथुर, आनंद, चेतन प्रताप एवं बंटी चयनित किए गए।
दो दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन दिनांक 25 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे होगा। पहला मैच कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के मध्य खेला जाएगा।क्रीड़ा प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने चयनित सभी खिलाड़ियों को निर्देशित किया है कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सभी खिलाड़ी कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए निर्धारित समय एवं परिचयपत्र के साथ उपस्थित रहें।