रामजी पांडे नोएडा:आज दिनाँक 5 अक्टूबर 2021 को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परिक्षेत्र में आने वाले ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट खरीदारों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम का ज्ञापन ओएसडी संतोष कुमार को सौंपा गया । पार्टी ने मांग की कि फ्लैट खरीदारों की समस्याओं का जल्द निदान किया जाए ।
इनकी मुख्य मांगों में :-
1.हज़ारों की संख्या में फ़्लैट खरीदारों को फ्लैटों का क़ब्ज़ा नहीं मिला है जिसे तुरंत दिलाया जाए।
2.जिन फ़्लैट खरीदारों को क़ब्ज़ा मिला है परंतु फ़्लैट रजिस्ट्री नहीं हुई है उनकी रजिस्ट्री तुरंत कराई जाए ।
3. बिल्डर सोसाइटी को AOA को नहीं सौंप रहे हैं उन्हे तुरंत AOA को सौंपा जाए ।
4. प्राधिकरण द्वारा oc/cc निर्गत नहीं किया जा रहा है जिसे बिना किसी रूकावट के निर्गत किया जाए।
5. बिजली के NPCL के कनेक्शन सीधे फ़्लैट खरीदारों को नहीं दिए जा रहे हैं वह दिए जाएं।
जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह ने कहा कि अगर समस्याओं का निराकरण प्राधिकरण द्वारा त्वरित रूप से नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता फ्लैट खरीददारों के हकों की लड़ाई सड़क से लेकर के संसद तक लड़ेंगे और प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन, आंदोलन बृहद रूप से किया जाएगा। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के दादरी विधानसभा के प्रभारी संजय राणा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची, यूथ विंग जिलाध्यक्ष राहुल सेठ व पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के जिलाध्यक्ष संकेत भाटी मौजूद रहे।