नक्‍सल आपरेशन हो या फिर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, प्रत्‍येक क्षेत्र में ITBP ने देश सेवा की अमिट छाप छोड़ी है

रामजी पांडे

नई दिल्ली:केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP)की 60 वीं स्थापना दिवस परेड की सलामी ली।इस अवसर पर ITBP के महानिदेशक समेत बल के वरिष्ठ अधिकारीऔर जवान भी उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में श्री नित्यानंद राय ने कहा किहिमालय की विषम परिस्थितियों में आईटीबीपी जवानों के हौसले और कर्तव्यपरायणता की कोई मिसाल नहीं हैI देश को आपकी वीरता पर गर्व हैI केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री  ने कहा कि देश और दुनिया ने देखा जब वर्ष 2020 में ईस्टर्न लद्दाख मेंभारत और चीन की सीमा पर झड़पें हुईं तो ITBP के जवानों ने कैसे दुश्मनों से दिन-रात लोहा लेकर उनके दांत खट्टे कर दिए I ITBP ने इस ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ के माध्यम से ये साबित कर दिया है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में ITBP अद्वितीय है Iउन्होने कहा कि देश को इस बात का गर्व है कि ITBP के 23 जवानों को इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहादुरी के पुलिस पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की गई जिनमें 20 जवानों को ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ में वीरता के लिए ये पदक प्रदान किए गएI

 

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा किमाननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षा पर बल दिया गया तथा सुरक्षा बलों को परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी गई जिससे उनका मनोबल बढ़ा Iश्री राय ने कहा कि माननीय गृह मंत्री जी ने सीमा की सुरक्षा में लगे सभी बलों को साजो-सामान से सुस्सज्जित करने पर जोर दिया तथा उनकी जानकारी में जो भी विषय लाये गए उस पर विचार किया गया ताकि सीमा प्रहरी सक्षम हों और किसी भी परिस्थिति में विजय हो I