आज दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को भारत माँ के लाडले सपूत, जनप्रिय पूर्व राष्ट्रपति, सुयोग्य वैज्ञानिक,मिसाइल मैन "भारत रत्न" डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी के आवास पर बच्चो के साथ मनाई गयी । जिस में वारिस अली अंसारी ने डॉ ए० पी० जे० अब्दुल कलाम साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जिसमे उन्होंने कहा कि अब्दुल बेहद सादगी से जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। अनुशासन और दैनिक रूप से पढ़ना इनकी दिनचर्या में था। अपने गुरु से उन्होंने सीखा था कि यदि आप किसी भी चीज को पाना चाहते है तो अपनी तीव्र इच्छा रखनी होगी। कलाम शानो-शौकत के बिल्कुल भी हिमायती नहीं थे।
कलाम बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और उन्हें सदा विज्ञान का जीवन में महत्व बताते थे। अब्दुल कलाम को पीपुल्स प्रेसीडेंट भी कहते है। इस अवसर पर बच्चों को चाकलेट , टॉफी बाँटी गई, इस मौके पर नगर समाजवादी पार्टी मीडिया प्रभारी आमिर हसन इदरीसी ,आसिफ अली अंसारी, जलीस अंसारी ,अनस खान और दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।