प्रवासी कामगारों की विभिन्न समस्याओं/ मांगों को लेकर सीटू कार्यकर्ताओं ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत शर्मा


रामजी पांडे/नोएडा, प्रवासी मजदूरों के वेतन, रोजगार, जीविका, राशन, भोजन और आवास आदि मुद्दों को लेकर सीटू के राष्ट्रीय फैसले के अनुसार अभियान चलाकर सीटू गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर के नेतृत्व में 8 अक्टूबर 2021 को उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त श्री शंकर जी ने लिया।
 ज्ञापन में अंतरराज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम 1979 को पुनः स्थापित करने और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इसका प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने।* सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 31 दिसंबर 2021 से पहले सभी प्रवासी कामगारों का पंजीकरण सुनिश्चित करने।* प्रवासी कामगारों को रोजगार देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीकरण करने।* महिला मजदूरों सहित प्रवासी मजदूरों को भी समान काम का समान वेतन सुनिश्चित कराने।* पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड को प्रभावी ढंग से लागू करने।* सभी प्रवासी मजदूरों को आश्रय/ मकान उपलब्ध कराने।* सभी प्रवासी कामगारों को सूखा राशन उपलब्ध कराने।* प्रमुख स्थानों जहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर निवास करते हैं पर सामुदायिक रसोई खोलने और जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों के लिए मुक्त भोजन उपलब्ध करवाने।* अपनी नौकरी गंवाने वाले सभी प्रवासी कामगारों को ₹7500 प्रति माह का नगद हस्तांतरण करने आदि मांगे की गई है। 
प्रदर्शन में सीटू नेता भरत डेंजर, पूनम देवी, जगलाल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपा सिंह सहित दर्जनों कामगारों ने हिस्सा लिया