गुरुग्राम,गौरव गर्ग 10अक्टुबर । प्रोग्राम में महिला बाल सुरक्षा संगठन फाउंडेशन द्वारा 10वीं 12वीं उच्च शिक्षा के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को जिन्होंने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित । छात्र छात्राओं को महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन फाउंडेशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष हरकेश सिंह बोहत, मान्यवर जगदीश नायर ,विधायक होडल, नवीन गोयल हरियाणा पर्यावरण एव वन संरक्षक, अमित वाल्मीकि प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश, ईश्वर मित्तल प्रमुख गौ रक्षा सेवा दल प्रमुख, सरोज यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, परविंदर कटारिया पूर्व डिप्टी मेयर गुरुग्राम द्वारा किया गया सम्मानित । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरकेश सिंह बोहत ने की एवं मंच संचालक चमनलाल सौदा जुगेश सारवान, मास्टर सुरेश, डॉक्टर दीपक एवं राजू भूजा ने की ।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, बच्चों ने बेटियों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए कुछ ऐसे नाटक प्रस्तुत किए जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजुद क्षेत्रवासियों को आनंदित होते हुए भी देखा गया और कुछ नाटक बच्चों ने ऐसे भी प्रस्तुत किए जिसे देखकर वहां बैठे क्षेत्र वासियों की आंखें भी नम हो गई ।
इस कार्यक्रम में कई हजारों की संख्या में स्कुलों के बच्चे, महिलाएं एंव क्षेत्रवासी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम में प्रशासन एवं छायाकार बंधुओं का भी काफी योगदान रहा । इस कार्यक्रम में मान्यवर जगदीश नायर विधायक होडल, नवीन गोयल पर्यावरण एवं वन संरक्षक हरियाणा , अमित वाल्मीकि उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री, ईश्वर मित्तल प्रमुख गौ रक्षा सेवा दल, सरोज यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा हरियाणा, परमिंदर कटारिया पूर्व डिप्टी मेयर गुरुग्राम, कमल निंबल जिला प्रभारी चरखी दादरी भाजपा, विकास अरूवा प्रदेश सचिव, गगन गोयल, सुरेंद्र सिंह उज्जनीवाल जिला सचिव गुरुग्राम एस,सी मोर्चा भाजपा, बाली पंडित, ललित क्रांतिकारी अर्जुन मंडल युवा मोर्चा महामंत्री भाजपा, पारस बक्शी, प्रदीप सिकंदरपुर, राजेश वाल्मीकि, चंदन सिंह डीएसपी, टिंकू , उमेश मलिक, यशपाल,पहलवान गाजियाबाद पार्षद, संजीव चौधरी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश, मोहित अग्रवाल एवं काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की संस्थापक राजेश देवी प्रदेश,प्रदेश अध्यक्ष हरकेश बोहत, प्रदेश प्रभारी ताराचंद प्रजापत, प्रदेश प्रवक्ता अजय अटवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भुजा, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित बोहत,गुरुग्राम जिला सचिव राहुल, मीडिया प्रभारी रतनलाल, संजय सौदा एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूनम, महासचिव सुनीता, सह सचिव सीमा, काउंसलर मेनका, कंचन, रजनी, पूजा, महेंद्र, सुंदर, विनोद, रामेश्वर, बलवीर, लक्ष्मण, नवल, किशोर, भूप सिंह, मुन्नीलाल, एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे