रानीगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज संजय शंकर पांडेय जी के आदेश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी जी के निर्देश के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत रानीगंज तहसील के विकासखंड गौरा सभागार में उप जिलाधिकारी रानीगंज बीके प्रसाद की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम संयोजन तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार रानीगंज पद्मेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी रानीगंज बीके प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिया उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में बढ़ते कानूनी मामलों को देखते हुए न्याय को जनता के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे वंचित लोगों तक न्याय की पहुंच हो सके । तहसीलदार रानीगंज पद्मेश श्रीवास्तव ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में सहयोग की बात कही । खंड विकास अधिकारी गौरा जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस दिशा में हम सभी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करते हुए लोगों को लाभान्वित करवा रहे हैं । पीएलवी दिनेश कुमार मिश्रा ने 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक सेवा के कार्यों की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीएलवी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति न्याय के लिए इधर उधर ना भटकने पाए लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाएं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे । कार्यक्रम में गौरा ब्लाक के अंतर्गत समस्त प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य गण ग्राम पंचायत सदस्य गण एवं विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।