एनएसएस व एनवाईके ने गाँधी जयन्ती पर क्लीन इंडिया का किया आयोजन

ब्यूरो चीफ गोविंद राणा
बदायूँ ।  राजकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में गाँधी जी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई तथा क्लीन इंडिया स्वच्छता अभियान चलाया गया।एनएसएस एनसीसी व एन वाई के के वालंटियर्स ने स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण लेने के बाद संपूर्ण आवास विकास में पलागिंग रन के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा किया। रैली वापस आकर महाविद्यालय के सभागार में संगोष्ठी में तब्दील हो गई।संगोष्ठी का शुभारंभ गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के द्वारा हुआ। अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं संचालन एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।समारोह में श्रेष्ठ एनएसएस एनसीसी वॉलिंटियर एवं नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। "गांधी शास्त्री का जीवन दर्शन का युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत" विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कुमारी अभिलाषा यादव,अर्जुन सिंह यादव,दीक्षा सक्सेना एवं बलराम यादव ने एवं नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रसून सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार में राष्ट्रीय आंदोलन में गांधी जी की की भूमिका को रेखांकित किया तथा सत्य अहिंसा व सत्याग्रह के दर्शन और कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ने गाँधी को व्यक्ति नहीं विचार बताते हुए कहा कि माँ भारती सभी भारतीयों में गांधी व शास्त्री को देखना चाहती हैं और इसके लिए सत्य का निरंतर अन्वेषण होती रहनी चाहिए।डॉ प्रेमचंद ने  कविता, छंद और शेर के माध्यम से समारोह को उल्लासपूर्ण बनाया। जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा कि राष्ट्र के प्रति गांधी व शास्त्री के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह गंगा को कचरा मुक्त बनाने की योजनाओं को उद्घाटित किया।प्लानिंग  रन के लिए राजकीय महाविद्यालय से प्रस्थान करने वाले 200 छात्र-छात्राओं एवं युवा मंडल के कार्यकर्ताओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर डॉ दिनेश यादव ने रवाना किया।डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व में रैली में शामिल युवाओं ने आवास विकास कॉलोनी की गलियों में सिंगल यूज प्लास्टिक को चुन-चुन थैले में इकट्ठा कर कालोनी को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने का प्रयास किया।  समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह के अंत में डॉ दिनेश यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।समारोह में एनएसएस के अंशुल कुमार, एकता सक्सेना एनसीसी के शिवम यादव के साथ नेहरू युवा केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ता सम्मानित किए गए।
 इस अवसर पर संजीव कुमार श्रीवास्तव,विजेंद्र सिंह,राजेश कुमार सिंह,देवांश,प्रशांत,ऋतिक कुमार, दाताराम,रोहिताश्व,विवेक यादव, विवेक कुमार, राखी, वर्षा, पायल, मेहरुन्निशा,प्रिन्स सक्सेना,अरुण सिसोदिया,रितिका,नरगिस,सावित्री गुप्ता,अरुण सिसोदिया,नवनीत यादव, राहुल यादव,भगवान सिंह राजपूत, अंकुर सिंह,भूमिका आर्य,संजना चौहान,अंशिका सोलंकी,सृष्टि भारती, विनीत,ललित, कृतिदेव आदि सक्रिय रहे।