हड़ताल पर स्टाम्प विक्रेता ज्ञापन सौंप कर रखी मांग


 प्रतापगढ़:रानीगंज आल यूपी स्टाम्प बेंडर एसोसियेशन के आह्वान पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के स्टाम्प बेंडरों ने एक दिवसीय हड़ताल कर स्टाम्प आयुक्त लखनऊ को अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों के माध्यम से सौंपा । दिलीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि  सरकार द्वारा लागू स्टाम्प नीति में ई-स्टाम्प की व्यवस्था की है जिसमे स्टाम्प विक्रेताओं को स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधीन कर दिया है जिससे स्टॉक होल्डिंग के लोग मनमानी करते हुए स्टांप बेंडरों का शोषण कर रहे हैं । स्टाम्प बेंडरों को फिजिकल स्टाम्प में एक लाख रुपए के स्टाम्प पर 1 हजार रूपए तक कमीशन मिलता था जो अब घटाकर 92 रुपए कर दिया गया जबकि ई - स्टाम्प में 
बेंडरों का खर्च भी अधिक लगता है । इस नयी व्यवस्था से स्टाम्प बेंडरों के ऊपर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।स्टाम्प 
 बेंडर इस कार्य के अतिरिक्त कुछ और कर नहीं सकते। हम इस कार्य में लंबे समय से जुड़े हैं ऐसे में हम क्या करें हमारा परिवार कैसे पले हमारे साथ दूसरे अन्य लोग भी जुड़े हैं उनके सामने भी बड़ा संकट पैदा हो गया है। हम सभी बेंडरों की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगें ।  इस संबंध में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर आज जनपद मुख्यालय समस्त तहसील सहित तहसील रानीगंज मे तहसीलदार को सौंपा गया ।इस दौरान स्टाम्प बेंडर सुरेश चंद्र त्रिपाठी उमाशंकर पाल संतोष कुमार संजय बाबू द्विवेदी सुरेंद्र कुमार मिश्र भोलानाथ अरुण कुमार तिवारी राकेश कुमार त्रिपाठी संतोष कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।