राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, कोलकाता में बालिका छात्रावास और खेल मैदानों का उद्घाटन किया


नई दिल्ली:केन्‍द्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 7 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), कोलकाता में स्नातक की छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास एवं खेल मैदानों (बास्केट बॉल, फुटबॉल और वॉलीबॉल) का उद्घाटन किया। आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई कालूभाई भी इस मौके पर उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए श्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, कोलकाता की 1975 से वर्तमान विकास तक की यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने गौरव को पुनः प्राप्त करना चाहिए और आयुष क्षेत्र उन महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है, जिसे भारत माता के ताज पर अपना स्थान प्राप्‍त करना चाहिए। आयुष क्षेत्र में दुनिया भर के सभी हितधारकों को स्वास्थ्य का पथ दिखाने की क्षमता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZSRH.jpg

आयुष मंत्री ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल को होम्योपैथी के पालने के रूप में जाना जाता है और यही वह स्थान है, जहां होम्योपैथी का पोषण हुआ इसके बाद भारत में लोकप्रिय हुआ। श्री सोनोवाल ने कहा कि भारत सरकार अपनी व्यक्तिगत सामर्थ्‍य के आधार पर अपनी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ इसके विकास को उच्च प्राथमिकता दे रही है। इन प्रणालियों के विकास पर ध्यान केन्द्रित करने और स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में इनका प्रभावी ढंग से इस्‍तेमाल करने के लिए 1996 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में एक अलग आयुष विभाग की स्थापना की गई थी।

इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने 50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नए बालक छात्रावास के निर्माण, नए सभागार के निर्माण और प्रशिक्षुओं के वजीफे में आयुर्वेद के समान वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।