नोएडा:आज दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने नॉएडा सेक्टर 55 बारात घर मे विधानसभा स्तर पर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया और सभी बूथ अध्यक्ष के साथ संवाद किया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन मे बोलते हुए युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव ने कहा कि 2014 मे मोदी जी ने युवाओ को सोशल मीडिया के माध्यम से बरगलाकर देश मे सरकार बनाई लेकिन मोदी जी के सारे वादे जुमला साबित हुए ।
कार्यक्रम के आयोजक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि अब प्रदेश का युवा जाग चुका है ,युवाओ की आज सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, 2022 मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद युवाओ की समस्याओं का सबसे पहले निराकरण किया जाएगा ।
महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि हमारा संगठन बूथ स्तर से लेकर महानगर स्तर तक बड़ी मजबूती से कार्य कर रहा है ,प्रदेश मे प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व मे सरकार बनने जा रहे है ।
सम्मेलन की अध्यक्षता त्रिलोक नागर व बहादर सिंह द्वारा करी गयी ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव ,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,उपाध्यक्ष ललित अवाना,महासचिव जितेंद्र अम्बवता,पीसीसी अशोक शर्मा,व्यापार प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष अभिषेक जैन,महासचिव इंदरजीत तिवारी ,महासचिव दया शंकर पांडेय,रामकुमार शर्मा,आर के प्रथम,आसिफ मंसूरी,गौरव खंडेलवाल,राजा,सुरेंदर नागर,लाला गुर्जर ,हरेंद्र नागर,महकार तंवर,अरुण नागर ,मोहित चौधरी ,रोहित चौधरी,प्रीतम जाटव ,राकेश,सूरज बीडीसी ,भीम तंवर ,शुभम नागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।