पत्रकार विक्रम पांडे
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर में डेंगू के 15 नए मरीजों की पुष्टि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने की। अब कुल मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के पार हो गई है। इस महीने अब तक 293 मरीज मिल चुके हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दो दिन में दो मासूमों की मौत हो गई है। इसमें एक में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले एक गर्भवती की भी मौत संभावित डेंगू से बताई जा रही है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई जांच नहीं हो सकी।
सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई इस वार्ड को डेंगू के मरीजों के लिये बनाया गया है. अस्पतालों में डेंगू, बुखार के मरीजों से बेड भरे हुए हैं। प्लेटलेट्स और खून की मांग भी बढ़ती जा रही है। बच्चों में बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है। चाइल्ड पीजीआई की कार्यवाहक निदेशक डॉ. ज्योत्सना मदान ने बताया कि डेंगू के रोज 15 से 20 बच्चे भर्ती हो रहे हैं। ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू मरीज आ रहे हैं। कभी कम कभी ज्यादा हो रहे हैं। अभी स्थिति पहले जैसी ही है कुछ परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब तक यहां पर किसी डेंगू पीड़ित बच्चे की मौत नहीं हुई है।
बाइट : डॉ. ज्योत्सना मदान (कार्यवाहक निदेशक, चाइल्ड पीजीआई)
नोएडा में स्थित डिस्ट्रिक अस्पताल मै अभी भी 47 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। कई मरीजों की प्लेटलेट्स काउंट 30 हजार से कम है। इस महीने प्रत्येक दिन औसतन 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि सितंबर महीने में महज 65 मरीज मिले थे। एक सप्ताह पहले डेंगू से एक मरीज की मौत हुई थी। जबकि डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जांच बढ़ने से डेंगू मरीज बढ़े हैं। चाइल्ड पीजीआई में निःशुल्क डेंगू जांच इस साल शुरू करवाई गई है। अब तक सिर्फ जिला अस्पताल में ही डेंगू जांच होती थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से रोगियों के घर के आसपास के इलाकों में एक सप्ताह तक फॉगिंग की जाएगी। एंटी लार्वा का छिड़काव करके डेंगू से बचाव की अपील की जा रही है।