आज 10 अक्टूबर सोनीपत 24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी हुआ है जो इस प्रकार है-
9 से 17 अक्तूबर तक निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर खाली सीटों की सूची लगानी होगी।
14 अक्तूबर को ब्लाक और जिला स्तर पर खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी।
18 से 22 अक्तूबर तक निजी स्कूलों द्वारा दर्शायी गई सीटों की वेरिफिकेशन की जाएगी।
24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक गरीब बच्चों के आनलाइन दाखिला फार्म जमा कराएं जाएंगे।
पात्र बच्चों की 11 नवंबर को सूची तैयार की जाएगी।
14 नवंबर को पात्र गरीब बच्चों का असेसमेंट टेस्ट होगा।
19 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
पहले दाखिला ड्रा के तहत 24 नवंबर को शिक्षा निदेशालय स्तर पर बच्चों को स्कूल अलाट किए जाएंगे।
पहले ड्रा में शामिल बच्चों के 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक दाखिले होंगे। उसके बाद खाली सीटों पर दूसरा ड्रा निकाला जाएगा। उपरोक्त जानकारी छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने पैरेंट्स व बच्चो के लिए 134 ए आवेदन करने से पहले ये जरूरी बाते व दस्तावेज तैयार रखने को कहा-
(1) बच्चे व अभिभावक का आधार कार्ड।
(2)बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
(3) बी पी एल कार्ड या 2 लाख रु से कम का लेटेस्ट इनकम सर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र)
(4) मूलनिवास (रिहायश) प्रमाण पत्र।
(5) बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है उस स्कूल से बच्चे का SRN नम्बर।
(6) जिस स्कूल में बच्चा पहले से पढ़ रहा है उस स्कूल का UDISE कोड भी आवश्यक है। यह आप स्कूल से या फिर BEO ऑफिस में लगी स्कूल की वैकेंसी लिस्ट वाले पेज में भी देख सकते हैं।
(7) फॉर्म भरते हुए अभिभावक का मोबाईल नम्बर होना चाहिए क्योकि फॉर्म भरते हुए मोबाइल पर OTP आता है वो फॉर्म में भरना होगा।
(8) अगर बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है तो उसका एसेसमेंट टेस्ट नहीं होगा केवल उसकी अंक तालिका लगाकर फार्म सबमिट करना पड़ेगा