नोएडा आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चिराग प्रधान व नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना ने कल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मिलकर उन्हें मुज़फ्फर नगर में होने वाली महापंचायत का समर्थन किया और आज गौतमबुद्ध नगर से पंकज अवाना,ओबीसी के जिलाध्यक्ष रमन कसाना व राजेश उपाध्याय अलग-अलग सैकड़ों साथियों के साथ मुज़फ्फर नहर पहुंचे।
गौतमबुद्ध पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोमेश्वर सिंह तोमर अपने प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी साथियों के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह तथा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल के आह्वान पर लखनऊ में सम्पन्न हुई प्रादेशिक बैठक में शामिल हुए।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने हल्दोनी स्थित प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक की व 1 सितंबर को तिरंगा यात्रा में शामिल लोगो को धन्यवाद किया। वही दूसरी तरफ जेवर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रधान ने भी जेवर में बैठक कर तिरंगा यात्रा में शामिल हूए साथियों को धन्यवाद दिया।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ही नोएडा महानगर उपाध्यक्ष तरुण तंवर व पूर्वांचल प्रकोष्ठ के नोएडा महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार ने शिक्षक दिवस के मौके पर रक्तदान किया व बच्चों को फल व मिठाई भी बाँटी।