noida पैराओलंपिक खेलों में टोक्यो में खेलते हुए ऊंची कूद में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले प्रवीण कुमार से मिले आम नेता

रामजी पांडे /नोएडा आज रविवार  को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने जेवर के गोविंदगढ़ गांव पहुंचकर पैराओलंपिक खेलों में टोक्यो में खेलते हुए ऊंची कूद में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले प्रवीण कुमार से उनके निवास में मिले व उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिले व देश का मान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी।

 जिसमे  जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन व साथी पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर व माला पहनाकर प्रवीण कुमार  का स्वागत किया।स्वागत करने वालो में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान,पूनम सिंह,जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेन चौधरी, राधा प्रजापति व रहीस ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।